बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। पत्रकार संगठन 'पीरियोडिकल प्रेस आफ इण्डिया' द्वारा 'पत्रकार सुरक्षा कानून' की मुख्य मांग एवं पत्रकारों की अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जयपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के निकट स्थित 'शहीद स्मारक' पर आयोजित इस घरने में सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। धरने के दौरान 'सतपक्ष पत्रकार मंच' की ओर से 'पत्रकार सुरक्षा कानून' व 'डिजिटल मीडिया हेतु नीति' की पीपीआई की मांग का समर्थन किया गया । सतपक्ष पत्रकार मंच के पदाधिकारी अनिल यादव,गोपाल गुप्ता,मनीष माथुर,ओमवीर भार्गव,राकेश प्रजापति,बाबूलाल सोनी,विक्रम गढ़वाली आदि ने धरना स्थल पर पहुंच कर पीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रजापति एवं प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय आदि अधिकृत पदाधिकारियों को 'सतपक्ष पत्रकार मंच' की ओर से जारी लिखित समर्थन पत्र सौंपा । सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव ने सभी पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों को अनेकता में एकता का परिचय देने की अपील की तथा 'पत्रकार सुरक्षा कानून' को अपरिहार्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में इसका वादा किया था परन्तु सत्ता संभाले तीन वर्ष से अधिक होने के बावजूद अभी तक इस कानून का पत्रकार जगत बेसब्री से इंतजार ही कर रहा है ।
'पत्रकार सुरक्षा कानून'हेतु 'पीरियोडिकल प्रेस आफ इंण्डिया' ने दिया धरना,'सतपक्ष पत्रकार मंच' ने सौंपा समर्थन पत्र