जयपुर,। 73वें गणतंत्र दिवस पर पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने क्लब परिसर में झण्डारोहण कर क्लब सदस्यों को शुभकामनाएं दी। महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कोरोना प्रोटोकोल की पालना में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गानों से प्रेस क्लब परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर क्लब कर्मचारियों को पारितोषित किया गया। प्रेस क्लब एवं क्लब सदस्यों की सुविधा के लिए हर संभव बेहतर प्रयास किए जा रहे है। समारोह में प्रेस क्लब कर्मचारियों का लम्बे समय से बन्द पड़ा ईपीएफ एवं ईएसआई सुविधा को सुचारू करवाया। कर्मचारियों को ईएसआई सुविधा के कार्ड वितरित किए । इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, वसीम अकरम कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड, किशोर शर्मा, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, हरीश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा किक्की, आशा पटेल, सुरेश शर्मा, बृहस्पति शर्मा, योगेंद्र शर्मा, सुरेश योगी, शंकर शिखर, श्याम माथुर, नीलम मुंजाल, बृजभूषण शर्मा, श्याम शर्मा, चन्द्रवीर खंगारोत, हीरा सिंह ,सुरेन्द्र जैन पारस, अनिल यादव, प्रदीप शेखावत उपस्थित थे।
पिंकसिटी प्रेस क्लब में क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने किया झंडारोहण