पिरियाडिकल प्रेस आफ इंण्डिया नें किया पूर्व न्यायाधीश डॉ.लक्ष्मण दत्त किराडू का अभिनंदन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। 'पिरियाडिकल प्रेस आफ इंण्डिया द्वारा जयपुर के आदर्श नगर स्थित खालसा हैरिटेज गार्डन में आयोजित एक भव्य समारोह में पूर्व न्यायाधीश डॉ.लक्ष्मण दत्त किराडू का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्याधिपति गोवर्धन बाड़दार,अति—विशिष्ट अतिथि फस्ट इंण्डिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चन्द कातिल,विशिष्ट अतिथि डीआईपीआर के अति.निदेशक अरूण जोशी एवं विशेष अतिथि राजस्थान आवासन मंडल के पूर्व चेयरमैन अजयपाल सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने की,पिरियोडिकल प्रेस आफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रजापति,मानद राष्ट्रीय सचिव मधुभाई रामदेव,राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय,दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर,मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापति सहित पीपीआई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आगंतुकों का स्वागत किया। 

कार्यक्रम के दौरान पूर्व न्याधिपति दानाराम द्वारा 'बेटी के जन्म पर खुशियाँ मनाओ,बेटे के जन्म की तरह थाली भी बजाओ' पंक्तियों से सुसज्जित कविता का पाठ किया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोवर्धन बाडदार ने डॉ.लक्ष्मण दत्त किराडू के विशाल व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए सलमान खान हिरण प्रकरण सहित अनेक मामलों में दिए गए न्यायिक निर्णयों के संबंध में  डॉ.किराडू की खुले दिल से प्रशंसा की। अपने उद्भोदन में डॉ. किराडू ने अपने अभिनंदन के लिए पीपीआई संगठन एवं कार्यक्रम में पधारे गए समस्त पत्रकारों का आभार प्रकट किया। 


'सतपक्ष पत्रकार मंच' की ओर से अध्यक्ष अनिल यादव,महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा पटेल ने भी डॉ.लक्ष्मण दत्त किराडू का माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की  । सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा पटेल ने समारोह के शानदार आयोजन के लिए समारोह के आयोजक पिरियाडिकल प्रेस आफ इंण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रजापति एवं राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय का आभार प्रकट किया तथा बधाई दी। सतपक्ष पत्रकार मंच के सचिव मनीष माथुर एवं विजय केडिया ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।