रिपोर्ट : आशा पटेल
राजस्थान के नागौर जिले में मीठड़ी निवासी स्वर्गीय श्री नरेंद्र बारूपाल जयपुर के महावीर नगर प्रथम में निवास करते थे ।वे पूर्व जिला न्यायाधीश श्री उदय चंद्र बारूपाल के पुत्र थे । उनके दो पुत्रियाँ रूपल व गहना है । गत 19 दिसंबर को श्री नरेंद्र बारूपाल जी का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था ।
पिता की मृत्यु के बाद पुत्रियों ने ही अंतिम संस्कार की रस्म निभाई । आज परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में पगड़ी रस्म निभाई गई । पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभालने का दायित्व दिये जाने की रस्म के रूप में बांधी जाने वाली पगड़ी नरेंद्र जी की दोनों बेटियां रूपल व गहना के बांधी गई ।
इस पहल की सभी ने सराहना की है । बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने व रूढ़िवादी रीति रिवाज में बदलाव के लिए यह नई परंपरा कायम की है । इससे हर पिता को पुत्री होने पर शर्मिंदगी और वंश गति की चिंता नहीं बल्कि गर्व महसूस होगा ।