"म्हारी गलती कोनी" धारावाहिक रविवार से डीडी राजस्थान पर


डीडी राजस्थान पर राजस्थानी धारावाहिक म्हारी गलती कोनी का प्रसारण रविवार से किया जा रहा है। पिछले दिनों धारावाहिक का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे पब्लिक का अच्छा खासा रेस्पॉन्स मिला। इस मौके पर सीरियल के डायरेक्टर बीएल मान ने बताया कि इसकी शूटिंग राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में की गई है ।धारावाहिक का निर्माण राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति को देखते हुए किया गया है। इस धारावाहिक के माध्यम से राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने का एक प्रयास संपूर्ण टीम द्वारा किया गया है । म्हारी गलती कोनी की टीम का उद्देश्य राजस्थानी भाषा व राजस्थान की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का है | निमावत हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित धारावाहिक का लेखन  ललित राज सैनी व निर्देशन बीएल मान ने किया है  व निर्माता डॉक्टर अशोक निमावत हैं और सह निर्माता सुरेंद्र शर्मा हैं तथा छायांकन मनोज झाला व पंछी शर्मा का है | संगीत निर्देशन शिखा मयंक शर्मा, व मिस्टर सानी ने किया है गीत  पवन मिड्डा ने लिखा है, जिसे वॉइस ऑफ राजस्थान बाबू सिंह ने गाया है।

इस धारावाहिक में मुख्य भूमिका में मोनू शर्मा, आकाश शर्मा, लोकेश सैनी ,अभी गोदारा, अवंतिका, ममता अग्रवाल, श्योजीराम बिलपुरी, अंकिता योगी, सुनील कुमावत, सजनी पारीक, कशिश,  डीके प्रजापत, आकाश मुरैना, निखिल चार्ली, अलीशा, विकास, संतोष, मनीष, संजय मारवाड़ी ,धर्मराज है | मेकअप बाबू भाई ,वर्षा का है |