इन्वेस्ट जयपुर समिट 5 जनवरी को होगी आयोजित, 100 से अधिक कंपनियों के साथ होंगे 10000 करोड रुपए से अधिक के एमओयू !!

                                         रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज जयपुर । राज्य में उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित किए जाने वाले इन्वेस्ट राजस्थान से पूर्व आगामी 5 जनवरी को जिला स्तरीय औद्योगिक समिट, इन्वेस्ट जयपुर आयोजित की जाएगी | कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए जयपुर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समिट में निवेश के लिए कई बड़ी कंपनियों को जोड़ा जा रहा है और करीब 10000 करोड रुपए के निवेश का अनुमान है| प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र और रीको की ओर से आयोजित होने वाली इस समिट को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं , उन्होंने बताया कि देश दुनिया के कोने कोने में बसे प्रवासी राजस्थानीयो, प्रमुख उद्यमियों और नामी कंपनियों को एक मंच पर लाने के लिएआगामी 24-25 जनवरी को होने वाला इन्वेस्ट राजस्थान सम्मेलन, कई मायनों में महत्वपूर्ण है !! पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में निवेश के प्रमुख क्षेत्र रियल एस्टेट उद्योग , माइनिंग, कृषि, सौर ऊर्जा, फूड पार्क , शिक्षा और पर्यटन आदि में होने वाले एम ओ यू और एल ओ आई से लगभग 25000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है|  जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र ग्रामीण के महाप्रबंधक सुभाष शर्मा ने बताया कि जयपुर में मुख्यतः सेरेमिक ,जेम्स एवं ज्वेलरी , हॉस्पिटल और होटल रिसोर्ट में प्रमुख उम्मीदें हैं !! उन्होंने बताया कि जयपुर समिट के लिए निवेशकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और बड़ी संख्या में उद्यमी आगे आ रहे हैं!! श्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान समिट मैं व्यापक समर्थन जुटाने के लिए , प्रदेश से बाहर दुबई, दिल्ली ,अहमदाबाद ,बेंगलुरु ,मुंबई , हैदराबाद में  रोड शो किए जा चुके हैं जिनके जरिए 300 से अधिक एमओयू और एल.ओ. आई अब तक हो चुके हैं | उन्होंने बताया कि इससे 54000 करोड रुपए के करीब निवेश आने की उम्मीद है|  प्रेस वार्ता में रीको के मुख्य महाप्रबंधक  महेंद्र सिंह ने बताया कि रीको अपने सभी इंडस्ट्रियल पार्क में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर तत्पर हैऔर आने वाले दिनों में 4 नए रीको पार्क तैयार किए जा रहे हैं||  जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र शहर की जिला महाप्रबंधक शिल्पी पुरोहित ने बताया कि जयपुर समिट से पूर्व प्रदेश के अन्य शहरों में भी जिला स्तरीय औद्योगिक समिट हो चुकी है जिनका बहुत अच्छा रेस्पॉन्स आया है| उन्होंने बताया कि जयपुर का कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यहीं पर आगामी 24-25 जनवरी को इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम भी होना है श्रीमती पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप , सेवा ही धर्म और सेवा ही कर्म के लक्ष्य के साथ कोरोना की चुनौतियों का सामना करते हुए सतत कार्य किया जा रहा है |  प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आश्वस्त किया कि कोरोना के नई वैरीअंट ओमी क्रोन को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है और गाइडलाइन के आधार पर ही सफलतापूर्वक समिट का आयोजन करवाया जाएगा!! उन्होंने मीडिया कर्मियों से इन्वेस्ट जयपुर और इन्वेस्ट राजस्थान  के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आह्वान किया|