परिषद् ने शिक्षा के क्षेत्र में सरहानीय कार्य किया है और इसके द्वारा झारखण्ड, गुजरात व पश्चिम बंगाल में 3 महाविद्यालय, 33 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा हजारों बालवाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं।
जयपुर अधिवेशन में आदिवासियों की ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा होगी जैसे वर्तमान समय में पूरे देश में आदिवासियों के हितों की रक्षा, आरक्षण, निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, 5वीं अनुसूची की पालना, (PESA) एक्ट तथा विकास के नाम पर विस्थापन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर दलगत राजनीति से उठकर एक गहन बौद्धिक चिंतन किया जाएगा। इस सम्मेलन में 1500 से अधिक आदिवासी भाग लेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा दिनांक 20.12.2021 को किया जाएगा एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार होंगे। इसमें जनजाति के सांसद, मंत्री, विद्यायक एवं वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। परिषद के केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सोमजीभाई डामोर, महासचिव श्री अरविन्द जी नेताम, श्री शंकरलाल बोडात सचिव बिरसा तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर राव पिचड़ एवं अन्य राज्यों से लगभग 500 आदिवासी भाग लेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस वीडियो लिंक:
प्रेस कांफ्रेंस वीडियो अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद्