रिपोर्ट : आशा पटेल
माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, प्रताप नगर जयपुर, में फ्रेंच लैंग्वेज कोर्स का श्रीगणेश हुआ । नई शिक्षा नीति के तहत फ्रेंच सर्टिफिकेट कोर्स का ओरियंटेशन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉ. निधि रायसिंघानी, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ यूरोपियन लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर, मिस्टर पंकज खंडेलवाल, विजिटिंग फैकल्टी डिपार्टमेंट ऑफ इ.एल.एल. सी. सी. एस., यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ,मिस एलिन, टीचर ,इंडो फ्रेंच कल्चर सोसायटी जयपुर, मिस आंचल गुप्ता ,टीचर इंडो फ्रेंच कल्चर सोसायटी जयपुर रहे। उसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर निधि रायसिंघानी अन्य अतिथियों ने सभी छात्राओं को फ्रेंच कोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि सभी भाषाओं का अपना अपना एक अलग महत्त्व है,जिसमें फ्रेंच भाषा भी अपना एक महत्त्व रखती है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शुभा शर्मा ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को अपने विकास के लिए सिर्फ अधिक नंबरों के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि समय समय पर पढ़ने के तरीके में बदलाव करते रहना चाहिए तभी आपको सफलता मिलेगी। मीडिया प्रभारी डॉ.मधु गुप्ता ने बताया कि फ्रेंच सर्टिफिकेट कोर्स में लगभग 20 से भी अधिक छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं। इस मौके पर कॉलेज के मानद सचिव श्री कैलाश जी अजमेरा ने कहा कि शुरुआती समय छात्राओं के लिए चुनौती भरा होता है, लेकिन आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़ पर आगे बढ़ने का हौसला देता है। कॉलेज के भवन मंत्री श्री सुनील मालपानी जी ने कहा कि इंडस्ट्री में हर रोज नए नए बदलाव हो रहे हैं, जिसके लिए अपने आप को अपडेट रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी के लिए जितना जरूरी किताबों को पढ़ना है, उतना ही जरूरी एक भाषा का ज्ञान रखना भी जरूरी है तब ही वह अपना व समाज का विकास कर सकता है। महाविद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन श्री प्रदीप बाहेती, महासचिव श्री नटवरलाल अजमेरा व छात्रावास समन्वयक सांवरमल परवाल ने छात्राओं को ऑनलाइन बधाई संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सिंह ने किया अंत में डॉ. पूनम परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।