रिपोर्ट : आशा पटेल
जयपुर । एण्डोक्राइन सोसायटी ऑफ इण्डिया राजस्थान ने डायबिटीज डे के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सोसायटी के सचिव डॉ. संजय सारन एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर ने बताया की वर्तमान समय में डायबिटीज बहुत तेजी से फैल रही है। इसी के प्रति जागरुक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया है। डॉ. सारण ने बताया की नियमित व्यायाम की कमी के कारण ही डाबिटीज फैल रहा है। क्योंकि दिन प्रतिदिन लोग व्यायाम से दूर होते जा रहे है। साथ ही डॉ. संजय ने कई सारे नये शोधों के बारे में बात करते हुये बताया की जो लोग अपने काम के दौरान होने वाले शारीरीक श्रम को व्यायाम का दर्जा देते है उन पर किये गये शोध में सामने आया है की वह व्यायाम नहीं कहलाता है। व्यक्ति को स्वंय के लिए समय निकाल कर व्यायाम करना चाहिये जिससे वह स्वस्थ रह सकता है। डॉ. सारण ने बताया की डायबिटीज को बढाने मे दूसरा महत्वपूर्ण कारण खानपान को है जिसे हम संतुलित भोजन को अपनाकर नियत्रित कर सकते है। खानपान में सलाद को अपनाकर व जंकफूड से दूर रहकर हम डायबिटीज से बचाव कर सकते है। इस अवसर पर संस्था के डॉ. शैलेष लोढा, डॉ. पी.पी. पाटीदार, डॉ. बलराम शर्मा, डॉ. मुकुल गुप्ता सहित कई डॉक्टर्स उपस्थित रहै। रैली का समापन अमर जवान ज्योति पर हुआ जहा सभी चिकित्सकों ने डायब्टिीज े बारे में अपने विचार व्यक्त किये।