अभिभावक एकता संघ के प्रयासों से अभिभावकों को मिली आंशिक राहत

रिपोर्ट : आशा पटेल


राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 15 नवंबर से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने के पश्चात कुछ स्कूलों के बच्चों का कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आने के समाचारों से प्रदेशभर के अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में अभिभावक एकता संघ राजस्थान - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ साथ विभिन्न स्कूल प्रबंधनो से मिलकर या माँग पत्र भेज कर कुछ समय के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद किए जाने वह ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू किए जाने की मांग करता रहा है , आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय लंबे समय से अभिभावकों की विभिन्न मांगों को लेकर जमीन से लेकर शिक्षा विभाग एवं मंत्रालय तक प्रयास करते रहे हैं। हाल ही प्रयासों के चलते सुनवाई के साथ अभिभावकों को आंशिक राहत मिली है । 

महेश्वरी स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा दे पाए

महेश्वरी इंटरनेशनल तिलक नगर की कक्षा 7 के विद्यार्थी हिमांश स्वामी ने कहा कि "स्कूल की प्रिंसिपल ने मम्मा को साफ मना कर दिया था कि आपका बच्चा परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा क्योंकि उसकी फीस बाकी है परंतु अभिभावक एकता संघ राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय अंकल के प्रयास से मैं परीक्षा में बैठ पाया, हिमांश के पिता सुशील स्वामी लिखते हैं कि अभिभावक एकता संघ ने मेरी परेशानी में मेरा पूरा साथ दिया विजयवर्गीय अन्याय के खिलाफ और न्याय के लिए डेडीकेटेड है, उनके प्रयासों के कारण अनेक विद्यार्थी परीक्षा दे पाए हैं.

एमजीडी स्कूल प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों को मिली राहत

अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने हाल ही महारानी गायत्री देवी स्कूल प्राचार्य को लिखित में ऑफलाइन कक्षाओ को फिलहाल स्थगित किए जाने व ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू करने की मांग के साथ ही मांग नहीं माने जाने पर अनशन की चेतावनी भी दी थी इसके 2 दिन पश्चात स्कूल द्वारा कक्षा 5 तक की विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं दोबारा शुरू कर दी गई। एमसीडी के अभिभावक सिद्धार्थ शर्मा लिखते हैं कि "मनीष विजयवर्गीय के प्रयासों ने एमसीडी स्कूल को बच्चों के लिए सोचने के लिए मजबूर कर दिया उन्हें धन्यवाद" पांचवी कक्षा तक की छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विजयवर्गीय ने प्राचार्य को धन्यवाद देते हुए सीनियर सेक्शन के लिए भी ऐसा निर्णय लेने का पुनः निवेदन किया है।

चिल्ड्रन एकेडमी के अभिभावकों को राहत

चिल्ड्रन एकेडमी की अभिभावक विमला मीणा ने कहा कि "मैंने अभिभावक हेल्पलाइन 9309333662 पर अपनी समस्या बताई तो आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने तुरंत अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए आज ना स्कूल सुन रहे है ना शिक्षा विभाग और ना सरकार सुन रही है ऐसे में अभिभावक हेल्पलाइन हमारी उम्मीद की किरण बनी है क्योंकि अभिभावक संघ के पदाधिकारी हमारे लिए पूरा संघर्ष कर रहे हैं।"

सवाई मानसिंह स्कूल में भी अब ऑनलाइन का विकल्प

अभिभावक एकता संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चौधरी ने बताया कि हमने विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन से अपील की थी कि वह सरकारी आदेश का इंतजार ना करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से स्वप्रेरणा से फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं बंद करते हुए ऑनलाइन का विकल्प भी दे ऐसे में सवाई मानसिंह स्कूल में भी अब ऑनलाइन का विकल्प दिया है जिसके लिए हम उन सभी स्कूल प्रबंधनो  का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है।

सेवा की जगह व्यापार करने वाले स्कूलों का बायकॉट करेंगे

संघ के जिला कोऑर्डिनेटर मनीष मालू व विकास अग्रवाल ने कहा कि जिन स्कूलों की मनमानी जारी है उनके अभिभावक हेल्पलाइन 9309333662 हमें सूचना दें हम उन्हें राहत दिलाने का प्रयास करेंगे, आगामी समय में हम उन स्कूलों की लिस्ट जारी की जाएगी इन्होंने कोरोना के दौर में शिवा के चित्र को व्यापार बनाकर विद्यार्थी और अभिभावकों को मानसिक प्रताड़ना दी है, ऐसे स्कूलों में अभिभावक बच्चों को प्रवेश ना दिलाएं इसके लिए अपील जारी करेंगे।