बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल। नगर निगम ग्रेटर जयपुर वार्ड 94 में पार्षद निधि से सड़कों के निर्माण कार्य का भव्य मुहूर्त समारोह 10 नवम्बर को आयोजित हुआ। सांगानेर विधानसभा के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में वकील साहब वाली गली, जैन नसिया रोड, बावड़ी का बास, सांगानेर से सड़कों के निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 अमित सैनी ने बताया कि वार्ड 94 में पार्षद निधि के माध्यम से एवं पुष्पेंद्र भारद्वाज जी के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर 50 लाख के (सीमेंटेड रोड) सड़क निर्माण कार्य का भव्य मुहूर्त किया गया। सड़कों के निर्माण का यह कार्य जल्द ही पूरा होगा और क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
अमित सैनी ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व और निर्देश पर वार्ड 94 को पूरे सांगानेर में 'मॉडल वार्ड' के रूप में तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नवीन सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी और ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर अमित सैनी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94, विजेंद्र सैनी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 92, जगदीश चेयरमैन साहब ,मूलचंद काका, हीरालाल सैनी,प्रेमचंद सैनी , गोपाल जी ,मोहन जी, राजेंद्र सैनी, सेठी सैनी ,मोती लाल शर्मा, घनश्याम कुलवाल, बबलू सैनी, सुरेश राणा साहब ,छोटू लाल सैनी ,सुरेश सैनी ,बाबूलाल सैनी, गिर्राज सैनी, गौरी शंकर सैनी, मुकेश सैनी, श्याम जी जांगिड़, रमेश शर्मा ,बाबू सैनी ,गजानंद सैनी उपस्थित थे।