रिपोर्ट : आशा पटेल
समर्पण संस्था द्वारा संचालित समर्पण वस्त्र बैंक के माध्यम से 3 दिसम्बर 2021 को सीतापुरा इण्डिया गेट के पास गूलर की ढाणी, रिको कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में स्वेटर वितरण किया जाएगा। विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री आर. डी. शास्त्री जी ने स्कूल में नियमित आने वाले कुल 76 विद्यार्थियों की सूची दी है । विद्यालय के अध्ययनरत सभी विद्यार्थी फ़ैक्ट्री एरिया में काम करने वाले निर्धन परिवारों के है । सभी विद्यार्थियों को समर्पण संस्था द्वारा संचालित समर्पण वस्त्र बैंक के माध्यम से नये स्वेटर भेंट करने का निर्णय लिया गया है । समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दौलत राम माल्या ने अपील की गई है कि इस पुनीत कार्य में योगदान देना के इच्छुक दानदाता संस्था के निम्न खाते में दान राशि ट्रांसफर कर सकते है-
A/c Name : Samarpan Sanstha,
Bank Name : AXIS Bank Ltd.
A/c No. 909010036941934
IFSC Code UTIB0000433 at Jaipur