रिपोर्ट : आशा पटेल
भारतीय दिव्यांग संघ विगत कई वर्षों से 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है । आगामी तीन दिसंबर 2021 विश्व दिव्यांग दिवस पर भी भारतीय दिव्यांग संघ सांस्कृतिक व सम्मान समारोह का आयोजन जवाहर कला केंद्र के 'रंगायन' समाभागार में करने जा रहा है । कार्यक्रम में देशभर से आए दिव्यांग कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। निर्भीक और निडरता से नृत्य , आंखें नहीं होने के बावजूद भी पूरे स्टेज पर घूम घूम कर अनूठी प्रस्तुति, शरीर की दिव्यांगता को परे रखते हुए गायन की चरम सीमा पर देशभक्ति गाने एवं सम्मान समारोह होगा। कार्यक्रम के दौरान तीन प्रकार के पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगें——
A. दिव्यांग गौरव पुरस्कार:-
हर वर्ष की भांति इस बार भी दिव्यांगों के द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए दिव्यांग गौरव सम्मान से 11 दिव्यांगों को दिया जाने वाला पुरस्कार।
B. दिव्यांग ज्योति पुरस्कार:-
दिव्यांगों के हितार्थ कार्य करने वाले सामान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला पुरस्कार
C. भारतीय दिव्यांग संघ रत्न पुरस्कार:-
दिव्यांगों के लिए कार्य किए जाने पर सर्वोच्च पुरस्कार भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम के सयोजक भारतीय दिव्यांश संघ के अध्यक्ष गोविंद नारायण ने बताया कि आज मनोबल का सूत्रधार
विश्व दिव्यांग दिवस-21पोस्टर का विमोचन अंतरराष्ट्रीय खिलाडी और सेलिब्रिटी अंतरराष्ट्रीय मोटिवेटर
हितेश राम चंदानी, गोपालपुरा व्यापार मंडल की अध्यक्ष पवन गोयल, डॉ. निशा मंगल, ज्योतिषाचार्य हिमानी जोली और पुनीत शर्मा द्वारा लांच किया गया।