रिपोर्ट : आशा पटेल
जयपुर समारोह 2021 का शुभारंभ गुरूवार 18 नवम्बर को सुबह 7ः30 बजे मोती डूंगरी गणेश मन्दिर में भगवान गणेश को निमंत्रण देने के साथ शुरू होगा। महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर शील धाभाई गुरूवार को सुबह 7ः30 बजे मोती डूंगरी गणेश मन्दिर मे पूर्ण विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद सुबह 8 बजे गंगापोल दरवाजे पर भगवान गणेश की पूजा की जायेगी। अतिरिक्त आयुक्त बृजेश कुमार चांदोलिया ने बताया कि गुरूवार शाम 4 बजे गोविन्द देव जी मन्दिर में पूजा-अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।