भारतीय कंपनी सचिव संस्थान नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ 20 को

रिपोर्ट : आशा पटेल


'एक्सपेन्डिग होरिजनस् : ग्रोथ अर्पोच्यूनिटीज् फॉर सीएस'' शीर्षक के तहत भारतीय कंपनी सचिव संस्थान नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ दिनांक 20 नवंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से कृषि ऑडिटोरियम दुर्गापुरा जयपुर में किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के आयोजन में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के उत्तर भारत से मेंबर्स एवं विद्यार्थी भाग लेंगे | कार्यक्रम का उद्देश्य कम्पनी सेक्रेटरीज को नए कानूनी प्रावधानों  से अपडेट करना तथा सीएस के लिए मौजूदा दौर में उपलब्ध अवसरों की जानकारी देना है। दो दिन चलने वाले चलने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी , चौमू विधायक राजकुमारी एवं रजिस्ट्रार कम्पनीज के शिरकत करने की सम्भावना है।