रिपोर्ट : आशा पटेल
23 से 26 दिसंबर 2021 को आयोजित किए जाने जेजेएस के थीम पोस्टर का विमोचन आज स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने जयपुर ज्वेलरी शो हेतु शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह शो देश - विदेश के जौहरियों , रंगीन रत्न मैन्युफैक्चरर्स एवं स्थानीय कारीगरों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा जो लम्बे अरसे से इस आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे है। उन्होंने जेजेएस को जवाहरात उद्योग का बड़ा ब्रांड बताया इस अवसर पर जेजेएस कन्वीनर विमलचन्द सुराना ने बताया कि 17 वे संस्करण की थीम - *इट्स टाइम टाट स्पॉर्कल * जवाहरात के प्रति आम ग्राहक के विश्वास के साथ विनियोजन आयाम को दर्शाता है । सुराना ने बताया कि पिछले वर्ष में जवाहरात उद्योग ने न केवल अपनी साख बढ़ाई वरन जयपुर ज्वेलरी शो के प्रति भी ज़बर्दस्त उत्साह दिख रहा है।