नगरीय निकायों को भिजवाए 15 लाख मास्क

रिपोर्ट : आशा पटेल


नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री श्री शांति धारीवाल ने गुरूवार को प्रातः 09 बजे अपने राजकीय निवास स्थान से किम फाउण्डेशन आमेरिका द्वारा प्रदत्त 15 लाख मास्क राज्य की विभिन्न नगरीय निकायों में वितरण हेतु वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये।

इस अवसर पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर, नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर श्रीमती शील धाभाई, नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त श्री यज्ञ मित्र सिंहदेव, अतिरिक्त आयुक्त श्री बृजेश चान्दोलिया, समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद नगर निगम श्रीमती अर्चना शर्मा, समाज सेवी श्री सोमेन्द्र शर्मा, किम फाउण्डेशन के जयपुर प्रतिनिधी श्री राजेन्द्र पाल सेठी व नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रभावशाली कार्य करते हुए नो मास्क नो मूवमेन्ट को सख्ती से लागू किया गया है। उन्होनें बताया कि अमेरिका की सेवाभावी संस्था किम फाउण्डेशन ने कोरोना से बचाव के लिये 15 लाख मास्क राज्य की नगरीय निकाय क्षेत्रों में वितरण हेतु भिजवाए है तथा शीघ्र ही अन्य और मेडिकल उपकरण राजकीय चिकित्सालयों को भिजवाए जाने हेतु प्रस्ताव भिजवाया है।

उन्होनें बताया कि किम फाउण्डेशन से समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद श्रीमती अर्चना शर्मा ने फाउण्डेशन के स्थानीय प्रतिनिधी श्री राजेन्द्र पाल सेठी के माध्यम से बात कर 15 लाख मास्क मंगवाये है। उन्होनें कहा कि किम फाउण्डेशन एक समाजसेवी संस्था है। जो पूरे विश्व में आमजन को निःशुल्क मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराते है।

उन्होनें कहा कि पूर्व में भी स्थानीय दानदाताओं कोरोना की प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान बड़ी संख्या में पीपीई किट व मास्क उपलब्ध कराये थे। किम फाउण्डेशन अमेरिका द्वारा मास्क उपलब्ध कराने से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।