बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल। जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित ’कलानेरी आर्ट गैलरी’ का नैसर्गिक परिसर शनिवार को कला के विविध रूपों की चमक पाकर और भी खूबसूरत हो गया। यहां शनिवार को ’आर्ट स्केप’ नाम से इन कलाओं की एक व्यापक प्रदर्शनी आयोजित की गई। 3 नवंबर तक चलने वाली कला के विविध रंगों में रंगी इस प्रदर्शनी का उद्घाटर जाने-माने चित्रकार पद्मश्री एस. शाकिर अली, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा, तपन शर्मा, उप निदेशक, बुनकर सेवा केंद्र, लघु भारतीय उद्योग के अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल और कलानेरी की निदेशक सौम्या विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। आर्ट स्कैप के आयोजन बुनकर सेवा केंद्र के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें बुनकर सेवा संघ के प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया गया है।
इस आयोजन में लोक एवं आदिवासी चित्र कला, मोजाइक आर्ट, पारंपरिक और मिनिएचर पेंटिंग, समकालीन पेंटिंग, मूर्ति कला और राजस्थान के बुनकरों की कला के बेजोड़ नमूने प्रदर्शित किए गए हैं साथ ही प्रदेश के युवा डिजाइनरों के बनाये उत्पाद, बिहार की मधुबनी कला, राजस्थान की फड़, मांडना, ठीकरी कला, सांझी आर्ट और लकड़ी की नक्काशी जैसी कलाएं भी देखने योग्य हैं। गैलरी की निदेशक और आर्ट स्कैप की संयोजक सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में लोक एवं आदिवासी चित्र कला, मोजाइक आर्ट, पारंपरिक और मिनिएचर पेंटिंग, समकालीन पेंटिंग, मूर्ति कला और राजस्थान के बुनकरों की कला के बेजोड़ नमूने प्रदर्शित किए गए हैं साथ ही प्रदेश के युवा डिजाइनरों के बनाये उत्पाद, बिहार की मधुबनी कला, राजस्थान की फड़, मांडना, ठीकरी कला, सांझी आर्ट और लकड़ी की नक्काशी जैसी कलाएँ भी देखने योग्य हैं। पंकज गहलोत, सुमन गौड़, कपिल खन्ना, मनीष वाजपेयी, किशोर सिंह, देवेंद्र सिंह खरोल, सूरज पटेल, गोपाल सामंत्रे, सुधीर वर्मा, मीनाक्षी चौहान, श्वेत गोयल और इंग्लेंड के लुबाका क्षेत्रकोवा की कला क्रतियाँ भी इस दौरान देखी जा सकती हैं।