दीया कुमारी ने किया ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस वेलनेस क्लब "लॉन्जीविटी" को लाँच


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल। जयपुर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में  लॉन्जीविटी वेलनेस क्लब लांच किया गया। लॉन्जीविटी का मतलब होता है दीर्घायु ,लम्बी उम्र होना और यही इस क्लब की स्थापना का मूल उद्देश्य है।  लम्बी उम्र पाने के लिए जरुरी है कैंसर , थाइरॉइड , डाइबिटीज़ , ब्लड प्रेशर से बचाव।  जिन्हें हम लाइफ स्टाइल डिजीज मान कर स्वीकार करने लग जाते है लेकिन स्वास्थ के आठ आयामों के बारे में जागरूक होना जरुरी है और इसमें मदद करते है क़्वालिफ़ाइड डाइटीशियन और न्यूट्रीशियनिस्ट। 

इस अवसर  पर सोनिया माहेश्वरी , नेशनल मेंटर  ने बताया की " महिलाएं सबका ख्याल रखती है लेकिन जब खुद की बात आती है तो उसमें वो पीछे हट जाती है ।  इस क्लब का  उद्देश्य यहीं है कि आपके पास साधन है सुविधा है उसका इस्तेमाल खुद भी करें और दूसरी महिलाओं को प्रेरणा भी देते रहे कि ब्रैस्ट केंसर के प्रति जागरूकता कितनी जरूरी है ।"

दीर्घायु होने के लिए बहुत सी बातों की जानकारी होना जरुरी है , प्रतिदिन प्रोटीन  का कितनी मात्रा में सेवन किया जाए , पानी जो हमारे पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुँचाता है उसका सेवन   अपने वजन के अनुसार कितनी मात्रा में किया जाए , ओमेगा थ्री और सिक्स जैसे फैटी एसिड का सही मात्रा में संतुलन ,  उम्र अनुसार सही व्यायाम और खान पान . इन सबका हिसाब स्वयं रखना , व्यस्त ज़िन्दगी में मुश्किल  हो जाता है।  लोंजीविटी क्लब वैलनेस मास्टरक्लास्सेस में इन आयामों के साथ , ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग , क़्वालिफ़ाइड डाइटीशियन , वेलनेस प्रोडेक्ट की एक श्रृंखला।

दीपक शर्मा , फाउंडर लॉन्जीविटी क्लब ने कहा कि "जयपुर पिंक सिटी के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और ब्रैस्ट केंसर जागरूकता महीना अक्टूबर भी पिंक मंथ कहा जाता है , हमारा उद्देश्य यही है कि कैंसर के प्रति हर महिला जागरूक हो और इस से होने वाली मानसिक और शारीरिक पीड़ाओं को कम किया जा सके । समय रहते जांच करवाने का मूल उद्देश्य यहीं है। वर्तमान परिदृश्य में पढ़ी लिखी महिलाएं तो इस बारे में फिर भी बात करती है , लेकिन एक जेनेरेशन पीछे की महिलाएं आज भी अपनी बीमारी का जिक्र करने में शर्म महसूस करती है । घर के पुरुष सदस्यों को वातावरण ऐसा देना चाहिए कि सहजता से वो शरीर के किसी भी बदलाव को घर के सदस्यों को बता सकें.

लोंजीविटी क्लब मेमोग्राफी करवाने की अवेयरनेस और सुविधा देता है , 1960 के दशक की यह तकनीक है जिसके अपने कई चेलेंज होते है कम उम्र की महिलायें संकोचवश इसे नहीं करवा पाती।  लेकिन लॉन्जीविटी  क्लब के इस सेंटर पर पंद्रह मिनिट में मेमोग्राफी करवा सकेंगे , इस तकनीक को बनाने में सात मिलियन यु एस डॉलर का इन्वेस्टमेंट हुआ है और पुराने तरीके जैसे अटेंडेंट का छूना और टेस्ट के दौरान कपड़ों को खोलना भी नहीं पड़ता।  ये तकनीक थर्मल सेंसिंग का इस्तमाल करती है।  इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेमोग्राफी तकनीक से बीस साल की उम्र से ही रेगुलर चेकअप करवा सकते है।  इसमें इस्तमाल किये जाने वाले थर्मल सेंसर स्वीडन से इम्पोर्ट किये जाते है और यु एस ऍफ़ डी ए द्वारा सट्रिफाइड भी है।  हर रिपोर्ट का ऑडिट सीनियर रेडियोजोजिस्ट द्वारा किया जाता है। अगर पॉजिटिव होने  की सम्भावना नज़र आती है तो ड्रॉक्टर द्वारा कॉउंसलिंग सेशन दिया जाता है।

डॉ अंजू सोनी , हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट गाइनी , सोनी हॉस्पिटल ने ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस के बारे में बताया की "पूरी दुनियाँ में  हर आठ में से एक महिला को जीवन काल में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना है भारत की वर्तमान दर 28 / 1  है।  जो बढ़ती जा रही है। एंजलीना जॉली ने अपने परिवार की कैंसर हिस्ट्री को देखते हुए  ब्रैस्ट कैंसर से बचाव  के लिए दो टेस्ट BRCA 1 और BRCA 2 का सहारा लिया जाता है जिससे कैंसर होने की संभावना का प्रतिशत पता चल जाता है 90 प्रतिशत आशंका से उन्होंने पहले ही कैंसर का सामना ना हो , सर्जरी के सहयोग से ब्रेस्ट रिमूव करवा लिए"।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिया कुमारी ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस वेलनेस क्लब  के कार्य प्रणाली की सराहना की। लोंजीविटी क्लब की लांचिंग के मौके पर दिया कुमारी ने कहा कि ये क्लब ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस को बढ़ावा देने के साथ समय समय पर स्क्रीनिंग करवाने के लिए प्रोत्साहित करना है और साथ ही उन्होंने  कहा कि ग्रामीण परिवेश में भी इस तकनीक को ले जाना जरूरी है । महिलाएं स्वयं का भी ध्यान रखें और यहाँ पर जो भी उपस्थित है वो सभी जा कर इस बात की चर्चा करें

वैलनेस मास्टरक्लास - स्वास्थय के आठ आयाम होते है , सरल और आम बोलचाल की भाषा में फिज़िकल वेलनेस , इमोशनल वैलनेस, एनवॉरमेन्टल  वैलनेस सोशल वैलनेस ,आक्युपेशनल वेलनेस , स्प्रिचुअल वैलनेस , फाइनेंशियल वैलनेस ,इंटेलिजेंस वैलनेस। क्लब मेंबर्स के लिए इन सभी पर कार्य करने  के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लासेस सहायक होती है। क्लब की सदस्यता के साथ बहुत की कम इंवेटमेंट में ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग और मास्टर क्लासेज फ्री प्राप्त कर सकते है।  इसके अलावा पर्सनल डाइटीशियन आपको लाइफ स्टाइल डिज़ीज से सुरक्षा और बचाव के उपाय  भी बताते रहते है।  टी एल सी के हेल्थ प्रोडक्ट्स फ़ूड और कॉस्मेटिक्स भी यहाँ उपलब्ध रहते है ,जी गुणवत्ता की श्रेणी पर खरे उतरते है। कार्यक्रम का संचालन सोशल एंटरप्रेन्योर अंशु हर्ष ने किया।