बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर।आशा पटेल। सेवा कार्य ही ईश्वरीय कार्य है। जब हम समाज को शिक्षित, संस्कारित, स्वावलंबी और समरस बनाने के लिए सेवा कार्य करते हैं तो उसी आनंद की अनुभूति करते हैं,जो ईश्वर की आराधना में प्राप्त होता है। यह विचार जवाहर सर्किल स्थित मानव सेवा संघ द्धारा संचालित प्रेम निकेतन अस्पताल में ज़रूरतमंद मरीज़ों के हितार्थ मोहनदास शोभा देवी सीमा मंगोड़ीवाला मेमोरियल ट्रस्ट एवं रोटेरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के तत्वावधान में आधुनिक स्वचालित हाइड्रोलिक बेड उपलब्ध करवाने के अवसर पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के संयोजक व जयपुर ज्वैलर एसोशियेसन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने व्यक्त किये।इस अवसर पर आश्रम की सचिव श्रीमती मीना जी गर्ग ने संगठन व अस्पताल से जुड़े कार्यों पर प्रकाश डाला व व्यवस्थाओं से अवगत कराया।कार्यक्रम में ट्रस्ट से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला ने आश्वस्त किया की संस्था द्धारा समय समय पर ज़रूरतमंदों के हितार्थ हमेशा समर्पित भाव से सहयोग करेंगे । इस अवसर पर रोटेरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के अध्यक्ष अनिल शर्मा,सचिव मनोज चतुर्वेदी,प्रमुख समाजसेवी व उधोगपति रामदास जी सोंखिया,पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा,बोर्ड सदस्य देवेश बंसल,शरद मोदी,मुकेश जैन,बाल गोपाल गुप्ता,लालचंद सर्राफ़ व प्रकाश चंद साँघी सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
सेवा कार्य ही ईश्वरीय कार्य-राजू मंगोड़ीवाला