सर्वधर्म प्रार्थना सभा में माध्यम से कांग्रेस मुख्यालय में किया गाँधी व शास्त्री को याद


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। जयपुर । 02 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा पुष्पांजलि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पं. जगदीश प्रसाद शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए, सरदार मनिन्दर बग्गा ने गुरूवाणी तथा फादर विजय पॉल ने बाईबल, कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतों को पढ़ा,महन्त पुरूषोत्तम भारती ने वेद की ऋचाओं का वाचन किया।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री डॉ. रघु शर्मा, श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, श्री सालेह मोहम्मद, श्रीमती ममता भूपेश, श्री भजनलाल जाटव, श्री सुखराम बिश्नोई, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी, विधायक श्री अमीन कागजी, श्री रफीक खान, पूर्व सांसद श्री नमोनारायण मीना, श्री अश्कअली टाक, डॉ. करण सिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री ललित तूनवाल, श्री रामसिंह कस्वां, श्री जसवन्त गुर्जर, श्री फूलसिंह ओला, श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, श्री भूराराम सिरवी, श्री श्रवण पटेल, सेवादल अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत, श्री मुमताज मसीह, डॉ. अर्चना शर्मा, श्री संजय बापना, श्रीमती हमीदा बेगम, श्री पुखराज पाराशर, श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल श्री सुशील शर्मा, श्री गिरिराज गर्ग, श्री सत्येन्द्र भारद्वाज, श्री बालकृष्ण खींची, श्री सुरेश चौधरी, श्री रणदीप धनकड़, श्री गोपाल केसावत, श्री राजेश चौधरी, श्री महेन्द्र गहलोत, श्री वीरेन्द्र पूनिया, श्री आर.आर. तिवाड़ी, डॉ. धूपसिंह पूनियां, श्रीमती संगीता गर्ग, श्री महेश शर्मा दौलतपुरा, श्रीमती अनिता मीना, श्री अयूब खान, श्री हरसहाय यादव, श्री अखिलेश अत्री, श्री अब्दुल हफीज जयपुरी, श्री राजेन्द्र सैन, डॉ. परमानन्द पंवार, श्री गोपाल नावरिया, श्री किशनलाल बुनकर, श्री राजू खान, श्री किशनलाल ईंखिया, श्री मनोज मुद्गल, श्रीमती तारा बेनीवाल, श्री पुरूषोत्तम कौशिक, श्री विमल सारस्वत, श्री राजेन्द्र आर्य, श्री मुख्तयार खान, श्री सीताराम नेहरू, श्री सुनील आमेरिया, श्री ओमप्रकाश जैदिया, श्री शरीफ खान, श्री रूपेन्द्र सिंह चाम्पावत, श्री धनसिंह नरूका, श्री जयकिशन वर्मा, श्री लादूराम बैरवा, श्री सत्येन्द्र सिंह जादौन सहित अनेक कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि दी। 

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगाई गई खादी प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा उद्घाटन कर अवलोकन किया गया।