बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। एम.आई.रोड़ स्थित राजस्थान चैम्बर्स आफ कामर्स के भैरोसिंह शेखावत सभागार में 'हमकलाम' संस्था द्वारा अमृत कड़ेल के काव्य संग्रह ' दो टुकड़े नींद' एवं गज़ल संग्रह 'बंद मुट्ठी रेत' का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व बोर्ड के चेयरमैन एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान चैम्बर आफ कामर्स के मानद महासचिव डॉ.के.एल.जैन थे। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता में सम्पन्न इस लोकार्पण कार्यक्रम संयोजन लोकेश कुमार सिंह 'साहिल' ने किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार विक्रम गढ़वाली द्वारा किया गया। डॉ.बृजेश कड़ेल व डॉ.महेश कड़ेल ने आमंत्रित अतिथियों हेतु धन्यवाद अभिभाषण दिया। उल्लेखनीय है कि उक्त कृतियों के रचनाकार डॉ.अमृत कड़ेल पेशे से डॉक्टर होने के साथ साथ पत्रकारिता एवं साहित्य की दुनिया से गहरा जुड़ाव रखते हैं।
अमृत कड़ेल की कृति'दो टुकड़े नींद'व 'बंद मुट्ठी रेत' का विमोचन