सहकारिता मंत्री आंजना ने किया राजस्थान में सहकारी कानून पुस्तक का विमोचन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भारत सरकार से पुरस्कृत लोकप्रिय पुस्तक राजस्थान में सहकारी कानून पुस्तक के संशोधित व संवर्द्धित पंचम संस्करण का अपने राजकीय निवास पर विमोचन किया । कोविड गाइडलाइन की पालना में संक्षिप्त विमोचन आयोजन की अद्यक्षता ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव तथा सहकारी साख समितियां एम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्य्क्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने की । सहकार नेता आमेरा ने पुस्तक के लेखक रामलाल चौधरी , कंचन सिंह चौधरी व रधुनाथ तिवाड़ी जी के परिजनों का सहकारिता मंत्री से परिचय कराते हुए उनके सहकारी क्षेत्र के लिए उपयोगी विभिन्न प्रकाशित पुस्तको पर प्रकाश डाला। आयोजन में सहकार जन , पत्रकार , वकील व प्रबुद्ध गन उपस्थित रहे । 

सहकारिता मंत्री आंजना ने सहकारी कानून जैसी उपयोगी व महत्वपूर्ण पुस्तक प्रकाशन पर लेखक तिवाड़ी व  चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिनन्दन किया । उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन के कुशल संचालन व सफलता के लिए सहकार सदस्यों , सहकार नेता , अधिकारियों , कार्मिको व पदाधिकारियों के लिए सहकारी कानून व नियमो की जानकारी होना आवश्यक है जिसके लिए यह पुस्तक बहुत सहायक व उपयोगी रहेगी जिससे सभी सबंधित को सहकारी कानून की जटिलताओं को समझने में मदद मिलेगी । 

विमोचन के अवसर पर सहकार नेता आमेरा ने सहकारिता मंत्री का विमोचन के लिए धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि राजस्थान में सहकारी कानून पुस्तक प्रदेश के सहकारी आंदोलन के लिए एक उपयोगी व लाभकारी प्रकाशन सार्थक होगा। आमेरा ने सभी सहकारी पैक्स, बैंक ,संस्था कार्मिको को सहकारी कानून की जानकारी हासिल करना जरूरी बताया जिसके लिए इस पुस्तक का उपयोग की सलाह दी । उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के पंचम संस्करण का प्रकाशन तिवाड़ी व चौधरी प्रबुद्ध लेखकों का सहकारी आंदोलन के प्रति जुड़ाव व लगाव को जाहिर करता है , हम सभी सहकार कार्मिको का भी इस आंदोलन के दर्शन व कानून के प्रति जुड़ाव लगाव की जरूरत है , सहकारिता केवल रोजी रोटी कमाने का रोजगार ही नही है राज्य का बहुत बड़ा सामाजिक ,आर्थिक व राजनीतिक जन आंदोलन है ।