बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में एक और अंतरीप द्वारा आयोजित प्रेम कृष्ण शर्मा के यात्रा वृतांत संग्रह "सफर के झरोखे से" का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में डॉ. हेतु भारद्वाज ने कहा कि पुस्तक में संकलित ये यात्रा अनुभव कल्पना से परे यथार्थ के ठोस धरातल पर आधारित हैं। प्रेमकृष्ण शर्मा की यह विशेषता है कि वे देश विदेश की यात्रा पर्यटक की तरह नहीं करते हैं बल्कि उद्देश्य पूर्ण यात्रा करते हैं। आज का कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कोरोना की भयावहता के महीनों बाद जयपुर के साहित्यिक मित्रों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्य वक्त डॉ सूरज पालीवाल ने प्रेमकृष्ण शर्मा के लेखन की प्राथमिकताओं को बताते हुए यात्राओं के माध्यम से वैचारिक लक्ष्य को उजागर किया। उन्होंने विश्व हिंदी सम्मेलनों की यात्राओं की असङ्गतता एवम् निरर्थकता पर भी सवाल उठाए।
इस अवसर पर लेखक प्रेम कृष्ण शर्मा ने यात्रा से सम्बंधित संस्मरण साझा किये तथा अपनी उद्देशपरक दृष्टि को स्पष्ट किया।उन्होंने जेल यात्रा के अनुभवों से उतपन्न आत्मविश्वास को भी प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में डॉ अजय अनुरागी ने पुस्तक की रुपरेखा प्रस्तुत की तथा यात्रा साहित्य के माध्यम से दृष्टिकोण की व्यापकता एवम् विभिन्न प्रकार के अनुभवों का लेखा जोखा प्रकट करने वाली विधा बताया। सचालन भी अजय अनुरागी ने किया। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध साहित्यकार एवम् सुधी श्रोता उपस्थित रहे।