जसवंत गुर्जर,सचिव,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी |
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने भाजपा प्रभारी अरुण सिह के गहलोत सरकार के काम काज और मंत्रिमंडल फेरबदल को दिये वक्तव्य पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा पहले अपना घर संभाले। उन्होंने कहा,मंत्रिमंडल फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार हैं। राज्य की गहलोत सरकार पूरे 5 साल चलेंगी और वापस काँग्रेस की सरकार बनेगी । प्रदेश कांग्रेस सचिव ने राज्य प्रसासनिक सेवा की परीक्षाओं को लेकर की गई टिप्पणी को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पारदर्शी तरीके से हुए साक्षात्कार में नंबर किसी नेता के रिशेतदार के आए तो इसमें डोटासरा को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता हैं। आरपीएससी जैसी निष्पक्ष संस्था को दागदार तो भाजपा राज में किया गया था उसे भाजपा नेता भूल कैसे जाते हैं। जहां तक मंत्रिमंडल का सवाल है यह भाजपा का मामला नही है। अरुण सिंह जिस कर्नाटक का उदाहरण दे रहे है उसका भी सबको पता है कि वहां किस परिस्थितियों में सरकार बनी और कैसे चल रही है। सभी को पता है। उत्तराखंड में तो मुख्यमंत्री ही बिना सदन का सदस्य बने चलता बना । भाजपा कैसे अपने संगठन की गतिविधियों और सरकारों को कैसे चलाते है जनता सब जानती है । लोकतांत्रिक मूल्यों और परम्पराओं का सम्मान और ध्यान रखने की आशा करना भाजपा जैसे दल से करना बेमानी है । अरुण सिह जी जिस परीक्षा की बात कर रहे उसके रिजल्ट सेट करती भाजपा की पूर्व पदाधिकारी और मोदी की सुरक्षा के पूर्व अधिकारी का नाम आया है। साथ ही बाड़मेर का एक प्रचारक व भाजपा नेता नोट लेते पकड़ में आया है । दलाली में तो नम्बर वन पार्टी है जो कचरे से लेकर मंदिर तक किसी में छोड़ते नहीं। भाजपा से तो अपना पोस्टर विवाद ही इन से नहीं संभल रहा। बात काँग्रेस की कर रहे है ।