मास्क व वैक्सीन की बाध्यता और लॉकडाउन को लेकर विरोध प्रदर्शन

 जवाहर सर्किल जयपुर पर अवेकन इंडिया मूवमेन्ट राजस्थान की पहल



बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। देश भर में जनता पर थोपी जा रही मास्क व वैक्सीन की बाध्यता के सरकार के प्रयासों के विरोध में अवेकन इंडिया मूवमेन्ट की ओर से जयपुर के जवाहर सर्किल पर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जयपुर सहित राजस्थान के कई स्थानों से आए कई दर्जन नागरिकों ने भाग लिया। प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों की मांग थी कि सरकार देश के नागरिकों पर मास्क व वैक्सीन की अनिवार्यता जैसे तर्कहीन निर्णयों को ना थोपे तथा लॉकडाउन जैसे आर्थिक संकट की सुनामी लाने वाले निर्णयों का बार बार अपनी सुविधानुसार प्रयोग करना बंद करे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की के अनुसार ना तो सभी के लिए मास्क अनिवार्य है और ना ही वैक्सीन लगवाना बाध्यकारी है,बावजूद इसके निजी व सरकारी संस्थानों द्वारा आए दिन आने जारी होने वाले तुगलकी फरमान भारतीय संविधान व उसके तहत नागरिकों को प्रदत्त उनकी निजता व स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है। सरकार जनता को बचाने का दावा करते नहीं थक रही है परन्तु असलियत में उसके द्वारा थोपे जा रहे तर्कहीन नियमों ने जन—जीवन को बुरी तरह अस्त—व्यस्त कर दिया है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अमर शहीद सरदार भगतसिंह को याद करते हुए आगे भी जन—जागृति अभियान जारी रखने तथा न्यायिक लड़ाई के लिए भी कमर कसने का ऐलान किया है। पत्रकार अनिल यादव ने देश के सुप्रसिद्ध डाक्टर तरूण कोठारी पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा स्वप्रेरणा से मामला दर्ज करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार को सवालों का जवाब देना चाहिए ना कि सवाल पूछने वालों को डराने के लिए मामले दर्ज करना चाहिए।