'धरती का आवरण-ये सुन्दर पर्यावरण '
24 दिवसीय अभियान का 25 जुलाई को होगा समापन
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल।
चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरू छाबडा द्वारा 24 दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान- " धरती का आवरण , ये सुंदर पर्यावरण " के अंतर्गत बनाई हुई कलाकृतियों को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भिजवाने पर श्री सिंह ने पत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए निरु छाबडा द्वारा चावल पर लेखन कला की प्रशंसा की। उन्होंने पत्र में लिखा कि चावल में बनाया गया अपनी सुन्दर कलाकृति '' जल बचाओ'' और '' पेड़ बचाओ'' मेरे लिए भेट की, आपकी कलाकृति बहुत सराहनीय है। चावल पर लिखने की कला के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती है।
सूक्ष्म लेखन करते हुए 36 वर्ष होने के मौके पर कलाकार निरू छाबड़ा अपनी कला के माध्यम से “धरती का आवरण-ये सुन्दर पर्यावरण” अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं | निरू ने इस अभियान के लिए चावलों पर “जल बचाओ, पृथ्वी बचाओ”,“पेड़ ऑक्सीजन हैं” जैसे सन्देश चावलों पर लिखे हैं और इन्हे अपनी चावलों से ही बनी कलाकृतियों में सजाया है | निरू ने ये कलाकृतियाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भू.पू. प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह, मुख्मंत्री राजस्थान, श्री अशोक गहलोत आदि को भेंट की हैं। | गत 2 जुलाई से चल रहे 24 दिन के इस पर्यावरण संरक्षण अभियान में श्रीमती निरू देश की नामचीन हस्तियों और मनीषियों को अपनी कलाकृतियाँ दिखा रही है।
उल्लेखनीय है कि निरु छाबडा 25 जुलाई को राजस्थान के 92 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज के वयोवृद्ध, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी के संरक्षक प्रवीण चन्द्र छाबड़ा को उनके जन्मदिन पर “धरती का आवरण-ये सुन्दर पर्यावरण” कलाकृति भेंट कर इस अभियान को संपन्न करेंगी | निरू देश में एक चावल पर ब्रश से 108 अक्षर लिखने व कलाकृतियाँ बनाने वाली पहली महिला कलाकार हैं |